शनिवार को INDIA गठबंधन की वर्चुअल बैठक, शामिल होंगे शीर्ष नेता, नीतीश कुमार को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

INDIA alliance
ANI
अंकित सिंह । Jan 12 2024 5:38PM

इंडिया गठबंधन के सामने वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती संयोजक पद है। माना जा रहा है कि कल के बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनने पर फैसला हो सकता है। साथ ही साथ इसकी घोषणा भी की जा सकती हैं। इसके अलावा जिन राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर मामला बिगड़ रहा है वहां बड़े नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है।

इंडिया ब्लॉक ने शनिवार को 11:30 बजे एक बैठक निर्धारित की है। इस ऑनलाइन बैठक में नीतीश कुमार को समन्वयक नियुक्त किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस वर्चुअल बैठक में INDIA गठबंधन के 14 दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। हालांकि इससे पहले दो बार ऑनलाइन बैठक को रद्द किया जा चुका है। पिछले सप्ताह भी इंडिया गठबंधन के नेताओं की ऑनलाइन बैठक होने वाली थी। शनिवार को यह ऑनलाइन बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब कांग्रेस तमाम क्षेत्रीय दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर मंथन कर रही है।

इसे भी पढ़ें: सीट बंटवारे पर चर्चा के बीच भगवंत मान का दावा, पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें जीतेगी AAP

इंडिया गठबंधन के सामने वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती संयोजक पद है। माना जा रहा है कि कल के बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनने पर फैसला हो सकता है। साथ ही साथ इसकी घोषणा भी की जा सकती हैं। इसके अलावा जिन राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर मामला बिगड़ रहा है वहां बड़े नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है। पश्चिम बंगाल में गठबंधन के लिए कांग्रेस को दो लोकसभा सीटों की पेशकश करने वाली तृणमूल कांग्रेस ने बाद की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के साथ आगे की बातचीत से इनकार कर दिया है, लेकिन दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत के लिए दरवाजा खुला रखा है। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: दो महादलित नाबालिक बच्चियों के साथ गैंगरेप, एक की मौत, पुलिस के हाथ खाली, नीतीश सरकार पर भाजपा हमलावर

कांग्रेस के गठबंधन पैनल के एक सदस्य के अनुसार, टीएमसी द्वारा दी गई दोनों सीटें पहले से ही कांग्रेस के पास हैं, जिससे पार्टी के लिए समझौते को स्वीकार करना मुश्किल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी ने मेघालय में भी एक सीट का अनुरोध किया है और दावा किया है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उसे 13.8% वोट मिले थे, जो कांग्रेस से थोड़ा अधिक है। कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकुल वासनिक के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय गठबंधन समिति पहले ही सीटों पर चर्चा के लिए जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी, शिव सेना (उद्धव), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ बैठक कर चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़