वीरेन्द्र सचदेवा का तंज, दिल्ली की मार्लेना सरकार की कोई हैसियत नही, यह केजरीवाल की रिमोट कंट्रोल सरकार

Virendra Sachdeva
ANI

केजरीवाल अब आतिशी से कहलवा रहे हैं की यह सड़के इस मानसून मे खराब हुई हैं पर सच है यह 10 साल की बदहाली है। पहले दिल्ली की सड़कों के सरकारी इंस्पेक्शन रिपेयर की घोषणा को अरविंद केजरीवाल ने करी।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली की आतिशी मार्लेना सरकार की कोई राजनीतिक या प्रशासनिक हैसियत नही है और अरविंद केजरीवाल यह खुल कर दिखा रहे हैं की यह उनकी रिमोट कंट्रोल सरकार है। केजरीवाल ने दस साल दिल्ली की सड़कों को, सीवर सिस्टम को बदहाल किया कोई रखरखाव नही किया और जब स्थिती बदहाल हो गई तो जिम्मेदारी से बचने के लिए इस्तीफा देकर आतिशी मार्लेना पर लीपापोती की जिम्मेदारी डाल दी।

इसे भी पढ़ें: मेरे लिए मोनिका बेदी, हेमा मालिनी, राधे मां सभी 'देवियां' हैं, मोनिका ने कोई अपराध नहीं कियाः आचार्य प्रमोद कृष्णम

केजरीवाल अब आतिशी से कहलवा रहे हैं की यह सड़के इस मानसून मे खराब हुई हैं पर सच है यह 10 साल की बदहाली है। पहले दिल्ली की सड़कों के सरकारी इंस्पेक्शन रिपेयर की घोषणा को अरविंद केजरीवाल ने करी। आज तो अरविंद केजरीवाल ने सड़क इंस्पेक्शन की सरकारी रिपोर्ट एवं रिपेयर शैडयूल को मुख्यमंत्री से सचिवालय की जगह आम आदमी पार्टी कार्यालय से करवाने के खुद पार्टी करवा कर संवैधानिक प्रशासनिक मर्यादाओं को तार तार किया है।

इसे भी पढ़ें: AAP MP Sanjeev Arora House Raid | आप सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना स्थित आवास पर मारे गये छापे, बेहद बुरी तरह पीएम मोदी पर भड़के Manish Sisodia

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय से होने वाली सड़क रिपेयर शैडयूल की घोषणा को खुद पार्टी कार्यालय से करके और उसे चुनाव से जोड़ कर दिखा दिया की मार्लेना सरकार एक रिमोट कंट्रोल सरकार है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की बेहतर होता केजरीवाल स्वीकारते की मेरी सरकार ने सड़के एवं जलबोर्ड सीवर सिस्टम को बर्बाद किया अब शायद सुश्री आतिशी मार्लेना सरकार ठीक करे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़