मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की 31वीं राष्ट्र स्तरीय वाॅटर स्पोट्स चैपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता

National Level Water Sports

यह प्रसन्नता की बात है कि आज बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो साहसिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इससे ना केवल प्रतिभागियों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका मिला है अपितु खेल प्रेमियों को कभी उपयुक्त मंच प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह अयोजन पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।

बिलासपुर। आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत अयोजित 31वीं राष्ट्रª स्तरीय वाॅटर स्पोट्स (काइकिंग एण्ड कनोइंग) चैपियनशिप के अवसर पर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में दोहन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है  और इसी तर्ज पर खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 68 स्थानों पर रैलियों को संबोधित किया : कश्यप

 

यह प्रसन्नता की बात है कि आज बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो साहसिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इससे ना केवल प्रतिभागियों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका मिला है अपितु खेल प्रेमियों को कभी उपयुक्त मंच प्राप्त हुआ है।  उन्होंने कहा कि यह अयोजन पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। चैपियनशिप में मध्य प्रदेश की महिला टीम विजेता रही जबकि केरल की महिला टीम उप विजेता रही तथा पुरूष श्रेणी में भारतीय सेना की टीम विजेता रही जबकि मध्य प्रदेश की टीम उप विजेता रही।   

 

इसे भी पढ़ें: मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने मंडी लोकसभा क्षेत्र में उप-चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया

 

उन्होंने कहा कि देश अपनी आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहा है ऐसे में इस राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन से देश की समृद्धि संस्कृति को बढ़ावा और देश की एकता व अखण्डता को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे बढ़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। 

इस मौके पर काइकिंग एण्ड कनोइंग एसोशिएशन के राज्य महासचिव पदम सिंह गुलेरिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। 

इसे भी पढ़ें: अर्की की जनता कमल खिलाने को तैयार : वीरेंद्र कंवर

इस अवसर पर राज्य काइकिंग एण्ड कनोइंग एसोशिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उपायुक्त पंकज राय, पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा, ए0डी0सी0 तोरूल रवीश, अखिल भारतीय काइकिंग एण्ड कनोइंग एसोशिएशन प्रशांत कुश्वाह, काइकिंग एण्ड कनोइंग एसोशिएशन के राज्य महासचिव पदम सिंह गुलेरिया, इंड़ियन ओलपिंक के सदस्य बलबीर कुश्वाह, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, उपमण्डलाधिकारी(ना0) सुभाष गौतम सहित एसोशिएशन के पदाधिकारी व खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़