LAC पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प, भारत का एक अफसर और 2 जवान शहीद
अंकित सिंह । Jun 16 2020 1:24PM
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई। जिसमें भारतीय सेना का एक अफसर और दो सिपाही शहीद गए।
भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी विवाद और भी गहरा हो गया है। सोमवार रात दोनों ही देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में भारतीय सेना का एक अफसर और 2 जवान शहीद हो गए। यह हिंसक झड़प तब हुई जब गलवान घाटी के पास दोनों ही देशों के बीच बातचीत के बाद सब कुछ सामान्य होने की स्थिति में आगे बढ़ रही थी।
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई। जिसमें भारतीय सेना का एक अफसर और दो सिपाही शहीद गए। दोनों सेना के सीनियर अधिकारी स्थिति को शांत करने के लिए बैठक कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच कई दिनों से लद्दाख बॉर्डर को लेकर स्थिति तनावपूर्ण है। चीनी सैनिकों ने भारत द्वारा तय की गई एलएसी को पार कर लिया था और गलवान घाटी के पास आ गए थे।गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई। जिसमें भारतीय सेना का एक अफसर और दो सिपाही मारे गए। दोनों सेना के सीनियर अधिकारी स्थिति को शांत करने के लिए बैठक कर रहे हैं-सेना pic.twitter.com/FDuTGyl8FN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2020
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़