West Bengal में पंचायत चुनाव से पहले नहीं थम रही हिंसा, भांगर में टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

Violence
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 15 2023 4:40PM

भांगर में मंगलवार, 14 जून को हिंसक झड़पें भी हुईं, क्योंकि सत्तारूढ़ टीएमसी और आईएसएफ के बीच झड़प के दौरान पुलिस की मौजूदगी में कई कारों में तोड़फोड़ की गई और बम फेंके गए।

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को हिंसक झड़पें देखने को मिली हैं। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव देखा गया। इलाके में बम फेंके गए, जिसके बाद पुलिस ने अनियंत्रित स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। 

इसे भी पढ़ें: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया

भांगर में मंगलवार, 14 जून को हिंसक झड़पें भी हुईं, क्योंकि सत्तारूढ़ टीएमसी और आईएसएफ के बीच झड़प के दौरान पुलिस की मौजूदगी में कई कारों में तोड़फोड़ की गई और बम फेंके गए। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भांगर के अलावा बीरभूम जिले के सैठिया से भी नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन हिंसा की सूचना मिली थी। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की करीब 75 हजार सीटों पर आठ जुलाई को मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें: Bengal panchayat polls: दादागिरी से गांधीगिरी, TMC ने विपक्षी उम्मीदवारों को गुलाब और पानी की बोतलें की भेंट

हिंसा के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। झड़पों के पीछे का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के नेताओं के बीच झड़प की खबरों के साथ ही मंगलवार को भांगर में भी हिंसक झड़पें हुईं थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़