अजीत डोभाल की टीम में शामिल हुए विक्रम मिसरी, चीनी मामलों के हैं एक्सपर्ट

Vikram Misri

चीनी मामलों के एक्सपर्ट विक्रम मिसरी एनएसए अजीत डोभाल को सीधे रिपोर्ट करेंगे। कौन हैं विक्रम मिसरी भारतीय विदेश सेवा की 1989 बैच के अधिकारी का चीन में भारतीय राजदूत के रूप में इसी महीने कार्यकाल समाप्त हुआ है। जिसके बाद उन्हें डिप्टी एनएसए बनाया गया।

नयी दिल्ली। चीनी मामलों के एक्सपर्ट और बीजिंग में भारत के पूर्व राजदूत रहे विक्रम मिसरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि विक्रम मिसरी को डिप्टी एनएसए के तौर पर नियुक्त किया गया है और वो पंकज सरण की जगह लेंगे। जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: जिनपिंग के साथ मिलकर हाईटेक हथियार बना रहा रूस, ओलंपिक बहिष्कार पर बोले पुतिन- चीन के विकास को कोई नहीं रोक सकता 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम मिसरी एनएसए अजीत डोभाल को सीधे रिपोर्ट करेंगे। कौन हैं विक्रम मिसरी भारतीय विदेश सेवा की 1989 बैच के अधिकारी का चीन में भारतीय राजदूत के रूप में इसी महीने कार्यकाल समाप्त हुआ है। जिसके बाद उन्हें डिप्टी एनएसए बनाया गया। इसके अतिरिक्त विक्रम मिसरी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में भी काम कर चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: हांगकांग विश्वविद्यालय ने तियेन आन मेन नरसंहार की याद में बने स्तंभ को हटाया 

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच उन्हें डिप्टी एनएसए बनाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि चीन के साथ जल्द ही विवाद को सुलझाने की दिशा में विक्रम मिसरी काम करेंगे। हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। आपको बता दें कि विक्रम मिसरी अकेले डिप्टी एनएसए नहीं हैं। बल्कि उनके अलावा दो और डिप्टी एनएसए राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगीर भी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़