अब युवा सेना में लगी सेंध, एकनाथ कैंप में आए विकास गोगवले, 50 पदाधिकारी के और शिंदे गुट में जल्द शामिल होने का दावा

Uddhav Thackeray
creative common
अभिनय आकाश । Jul 13 2022 1:21PM

युवा नेता विकास गोगावाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के नेतृत्व वाले विद्रोही खेमे में शामिल हो गए। मंगलवार की रात विकास को मुख्यमंत्री आवास पर देखा गया, जहां उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिंदे खेमे को औपचारिक रूप से अपना समर्थन दिया।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें लगातार कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार उन्हें झटके पर झटके मिल रहे हैं। सत्ता गंवाने के बाद नेताओं के उनके समर्थन वाले शिवसेना को छोड़कर जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एकनाथ शिंदे ने उनकी युवा सेना में भी सेंध लगा दी है। युवा सेना के नेता विकास गोगवले एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए हैं। उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे युवा सेना के अध्यक्ष हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता श्रीकांत देशमुख का महिला के साथ वीडियो वायरल, पद से देना पड़ा इस्तीफा

युवा नेता विकास गोगावाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के नेतृत्व वाले विद्रोही खेमे में शामिल हो गए। मंगलवार की रात विकास को मुख्यमंत्री आवास पर देखा गया, जहां उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिंदे खेमे को औपचारिक रूप से अपना समर्थन दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस सप्ताह के अंत तक युवा सेना के 50 से अधिक पदाधिकारी भी इधर आ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विकास के पिता भरत गोगावाले सीएम शिंदे गुट के मुख्य सचेतक हैं।

इसे भी पढ़ें: नासिक के दंत चिकित्सक ने पांच दिन के भीतर लेह से मनाली तक की पदयात्रा पूरी की

इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे के शिवसेना धड़े के कई नेता उनके संपर्क में हैं। वह इन अटकलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि शिवसेना के 18 लोकसभा सांसदों में से 12 उनके खेमे से हाथ मिलाने को तैयार हैं। शिंदे ने नई सरकार के समर्थन का श्रेय दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ाने और एक बार फिर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले बागी विधायकों को दिया। शिवसेना के 55 में से 40 विधायक नई सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जिसके अलावा बीजेपी के पास 106 विधायक, छोटे दलों के विधायक और निर्दलीय हैं। शिवसेना के दो सांसद भावना गवली और श्रीकांत शिंदे उनके खेमे का हिस्सा हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़