बेंगलुरु मेट्रो में भीख मांगते व्यक्ति का वीडियो वायरल

Bengaluru Metro
ANI

इस संबंध में एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह आदमी कहां से चढ़ा था। हमें यह भी नहीं पता कि मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश करते समय उसने टोपी पहन रखी थी या नहीं।”

बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन के भीतर भीख मांगते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो में टोपी पहने एक दिव्यांग व्यक्ति ट्रेन के अंदर यात्रियों से भीख मांगता दिखता है।

इस बीच, एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो वायरल हो गया। बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के सूत्रों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि यह घटना शनिवार की है, हालांकि सही तारीख और समय का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह आदमी कहां से चढ़ा था। हमें यह भी नहीं पता कि मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश करते समय उसने टोपी पहन रखी थी या नहीं।” उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्ष में इस तरह की यह दूसरी घटना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़