Allu Arjun की बढ़ी मुश्किलें, पुष्पा 2 भगदड़ मामले में हॉस्पिटल से आई बुरी खबर

Allu Arjun
ANI

दरअसल, पुष्पा 2 के प्रीमियर पर हुई भगदड़ मामले को लेकर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। बरहाल, अस्पताल से पुष्पा 2 एक्टर के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

पुष्पा 2 स्टारर अल्लू अर्जुन ने शायद ही कभी नहीं सोचा होगा कि अपनी फिल्म के कारण उनको को जेल जाना पड़ेगा। एक्टर के लिए बुरी खबर कम होने का नाम नहीं ले रही। दरअसल, बीते दिन ही अल्लू अर्जुन जेल से बाहर आए है। जब एक्टर जेल से बाहर आए तो परिवार के लोग जश्न मनाते नजर आए। इस बीच अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस को धन्यवाद किया। हालिए में साउथ के स्टार्स अल्लू अर्जुन से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं। इतना सब होने के बाद फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि अब और कुछ नहीं हो। लेकिन इस बीच अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

क्या पूरा मामला

हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला के साथ 2 बच्चे भी भीड़ का शिकार हुए थे। महिला की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, बच्चों को घायल होने के बाद अस्पताल भर्ती करवाया गया था। इस बीच खबर आईं है कि इसमें एक बच्चे की सेहत काफी नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टर्स ने इस 8 साल के बच्चे को वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया है। अस्पताल के स्टाफ ने इस खबर पर पुष्ट की है।

बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया

द हिंदू के मुताबिक अस्पताल ने एक स्टेटमेंट जारी की है। इस स्टेटमेंट में बताया गया है, इस बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया है। बच्चे के हालात फिलहाल स्थिर हैं। वेंटीलेटर पर बच्चे को ट्यूब से फीड करवाया जा रहा है। बच्चे का बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से उसकी तबियत में सुधार नहीं आ रहा है। 8 साल के इस बच्चे का नाम श्री तेजा बताया जा रहा है। बता दें कि, बच्चे का इलाज हैदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, बच्चे की हालत के बारे में जानने के बाद उसकी मां का देहांत हो गया। अब तक भी ये बात इस बच्चे को नहीं पता है। इस परिवार के लिए पुष्पा 2 का प्रीमियर देखना काफी भारी पड़ गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़