उपराष्ट्रपति ने अशफाक उल्लाह खान को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनका बलिदान भावी पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय

vice-president-pays-tribute-to-shaheed-ashfaq-ullah-khan-on-his-birth-anniversary-said-his-sacrificial-thoughts-exemplary-for-generations
[email protected] । Oct 22 2019 2:44PM

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अमर शहीद अशफाक उल्लाह खान की 119वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये देश की आजादी के लिये उनके बलिदान को भावी पीढ़ियों के लिये अनुकरणीय बताया है।

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अमर शहीद अशफाक उल्लाह खान की 119वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये देश की आजादी के लिये उनके बलिदान को भावी पीढ़ियों के लिये अनुकरणीय बताया है। नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज शहीद अशफाक उल्लाह खान की जन्म जयंती के अवसर पर अमर बलिदानी की पुण्य स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। देश के प्रति शहीदों की अविरल निष्ठा राष्ट्रीय चेतना में आज भी अंकित है।’’

उल्लेखनीय है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों की टोली के अग्रणी सदस्य रहे अशफाक उल्लाह खान का जन्म 22 अक्टूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था।  उपराष्ट्रपति ने देश की युवा पीढ़ी को अशफाक उल्लाह खान से देश प्रेम की प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुये कहा कि उनका राष्ट्र प्रेम वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़