उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ईद उल फितर के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

Vice President greet citizens on the eve of Eid ul Fitr
प्रतिरूप फोटो

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ईद उल फित्र के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ यह श्रद्धा, त्याग, करुणा व सौहार्द जैसे मानवीय मूल्यों का पर्व है। आग्रह करता हूं कि परिस्थितियों को देखते हुए, ईद घर पर ही रह कर आस्थापूर्वक हर्षोल्लास से मनाएं।

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ईद उल फित्र के अवसर पर शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी और उनसे वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए घर पर ही रह कर आस्थापूर्वक एवं हर्षोल्लास से ईद मनाने का आग्रह किया। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ ईद उल फित्र के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई! ’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस का भी महाराष्ट्र में कहर, अब तक 52 की मौत

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ यह श्रद्धा, त्याग, करुणा व सौहार्द जैसे मानवीय मूल्यों का पर्व है। आग्रह करता हूं कि परिस्थितियों को देखते हुए, ईद घर पर ही रह कर आस्थापूर्वक हर्षोल्लास से मनाएं।’’ नायडू ने लोगों से कहा ‘‘ आप और आपके स्वजन स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, मेरी शुभकामनाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़