असफलता से न डरें: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने Kota में छात्रों से कहा

Kota Students
प्रतिरूप फोटो
Wikimedia Commons

उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे किसी को भी यह तय करने की अनुमति न दें कि उन्हें आगे क्या करना है और एक नदी की तरह बनें जो बड़े पैमाने पर समाज की सेवा करती है।

कोटा (राजस्थान)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यहां कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों से मंगलवार को बातचीत की और कहा कि उन्हें असफलता से नहीं डरना चाहिए क्योंकि दुनिया में कोई भी महान काम एक प्रयास में नहीं हुआ है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे किसी को भी यह तय करने की अनुमति न दें कि उन्हें आगे क्या करना है और एक नदी की तरह बनें जो बड़े पैमाने पर समाज की सेवा करती है।

उपराष्ट्रपति ने चंद्रयान-2 की विफलता और चंद्रयान-3 की सफलता का जिक्र करते हुए छात्रों से कहा कि वे अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार अपना करियर चुनें। उन्होंने छात्रों से कहा, ‘‘परिवार, दोस्तों या पड़ोसियों के दबाव में न आएं।"

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़