विहिप ने देशी गायों को राज्यमाता-गोमाता घोषित करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले की सराहना की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 2 2024 9:24AM
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को देशी गायों को राज्यमाता-गोमाता घोषित किया। यह निर्णय वैदिक काल से ही इन गायों के महत्व जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को देशी गायों को राज्यमाता-गोमाता घोषित करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले की सराहना की और कहा कि अन्य राज्यों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को देशी गायों को राज्यमाता-गोमाता घोषित किया। यह निर्णय वैदिक काल से ही इन गायों के महत्व जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, धर्म, संस्कृति, अध्यात्म, अर्थव्यवस्था और वैदिक जीवन मूल्यों के आधार पर गायों को राज्यमाता का दर्जा देने का निर्णय स्वागत योग्य और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी इसका अनुकरण किया जाना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़