दिल्लीवासियों के कल्याण के लिए किया दिन-रात काम, भाजपा ने मुझे आतंकवादी कहा

very-sad-that-bjp-calling-me-terrorist-says-arvind-kejriwal
[email protected] । Jan 29 2020 4:59PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पांच साल दिन-रात मेहनत करके दिल्ली के लिए काम किया। दिल्ली के लोगों के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। राजनीति में आने के बाद बहुत कठिनाइयों का सामना किया ताकि लोगों का जीवन बेहतर कर सकूं। बदले में आज मुझे भारतीय जनता पार्टी आतंकवादी कह रही है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात काम किया और बदले में भाजपा उन्हें ‘‘आतंकवादी’’ बुला रही है। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के केजरीवाल को कथित तौर पर आतंकवादी कहने की मीडिया खबरों को ट्विटर पर साझा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, पूछा- कहां है जन लोकपाल?

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पांच साल दिन-रात मेहनत करके दिल्ली के लिए काम किया। दिल्ली के लोगों के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। राजनीति में आने के बाद बहुत कठिनाइयों का सामना किया ताकि लोगों का जीवन बेहतर कर सकूं। बदले में आज मुझे भारतीय जनता पार्टी आतंकवादी कह रही है ... बहुत दुख होता है..।’’

इसे भी देखें: आपत्तिजनक बयानों में कांग्रेस-भाजपा की स्थिति बराबर, जरा सुन लो कौन क्या कह रहा ?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़