कनिका की पार्टी में शामिल हुए थे वसुंधरा-दुष्यंत, खुद को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 20 2020 6:06PM
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वीकार किया है कि वह और उनके बेटे दुष्यंत सिंह लखनऊ में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे। हालांकि दोनों नेता अब सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।
नयी दिल्ली। भाजपा सांसद और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह ने गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद स्वयं को पृथक कर लिया है।
कनिका बालीवुड की पहली सेलिब्रेटी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं। उन्हें पूरी तरह से अलग रखा गया है और उनका चिकित्सा उपचार जारी है।
ऐसी रिपोर्टे थीं कि गायिका ब्रिटेन से लखनऊ लौटी थीं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव पाई गई बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर, लपेटे में भाजपा सांसद भी
फ्लू के लक्षणों के बाद उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंस्टाग्राम पर जारी एक बयान में कहा गया है कि 41 वर्षीय बेबी डॉल गायिका ने कहा कि उन्हें पिछले चार दिनों में फ्लू के लक्षण थे।
दुष्यंत इस पार्टी में थे और उसके बाद वह संसद चले गए थे। वसुंधरा राजे ने कहा कि कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार को बंद रहेंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं
इस खबर पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘ सरकार हम सब को खतरे में डाल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि खुद को अलग थलग रखें लेकिन संसद चल रही है। मैं अगले दिन करीब ढाई घंटे दुष्यंत के बगल में बैठा रहा था। दो और सांसद हैं जो पृथक रह रहे हैं। सत्र को स्थगित किया जाना चाहिए।
कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 20, 2020
सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़