Varanasi: Samajwadi Party के नेता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, टमाटर लाने के लिए लगाए थे बाउंसर

tomatoes
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 10 2023 3:48PM

माना जा रहा है कि सपा नेता अजय फौजी ने ये कदम सिर्फ चर्चा में आने के लिए उठाया था। इस कदम के बाद अब सब्जी विक्रेता और उसके बेटे पर बड़ा संकट आ गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रविवार शाम यानी नौ जुलाई की शाम से ही दोनों पुलिस हिरासत में है।

इन दिनों कई राज्यों में टमाटर के भाव आसमान छू रहे है। इसी बीच वाराणसी में एक सब्जी विक्रेता की दुकान पर समाजवादी पार्टी के नेता ने टमाटर की सुरक्षा में बाउंसर लगाए थे। अब इन बाउंसरों को लगाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता अजय यादव उर्फ अजय फौजी मुश्किल में फंस गए है। सिर्फ यही नहीं सपा नेता के साथ सब्जी विक्रेता और उसका बेटा भी समस्या से घिर गया है।

दरअसल इस मामले में नगवा चौकी इंजार्ज मिथिलेश यादव की तहरीर के बाद लंका थाने में अजय फौजी, सब्जी विक्रेता  व उसके बेटे और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस लगातार समाजवादी पार्टी के नेता अजय फौजी की तलाश में दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टमाटर के लिए बाउंसर को लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने सब्जी विक्रेता की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है। इस मामले में अखिलेश यादव ने भी हस्तक्षेप किया और सब्जी विक्रेता को छुड़वाने के लिए सपा अधिकारियों को भेजा है।

माना जा रहा है कि सपा नेता अजय फौजी ने ये कदम सिर्फ चर्चा में आने के लिए उठाया था। इस कदम के बाद अब सब्जी विक्रेता और उसके बेटे पर बड़ा संकट आ गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम यानी नौ जुलाई की शाम से ही दोनों पुलिस हिरासत में है। जानकारी के मुताबिक अब सरकारी महकमा सब्जी विक्रेता के घर का भी मुआयना करने लगा है। टीमें ये पड़ताल रही हैं कि आरोपी के घर अतिक्रमण तो नहीं है। राजस्व विभाग की टीम भी इस दिशा में मुआयना कर चुकी है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता ने सिर्फ चर्चा में आने के लिए ही ये काम किया था। रविवार को टमाटर के लिए बाउंसर लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला की ये पूरी घटना सोच समझकर की गई है। समाजवादी पार्टी के नेता ने 500 रुपये में टमाटर खरीदे थे और दुकानदार को हटाकर खुद बैठ गए। इस मामले में पुलिस ने बाद में सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया था।

 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सब्जी विक्रेता ने पूरी सच्चाई बता दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अजय फौजी को भी पकड़ा जाएगा। पुलिस ने जब सब्जी विक्रेता को पकड़ा तो कई समाजवादी पार्टी के नेता भी पुलिस थाने पहुंचे और सब्जी विक्रेता को छोड़ने की बात कही। बता दें कि इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा मिलनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़