Uttarakhand : उपराष्ट्रपति ने केदारनाथ के दर्शन किए

 Vice President
प्रतिरूप फोटो
ANI

हैलीपैड से उतरने के बाद धनखड़ ने केदार घाटी के बारे में जानकारी ली। कुछ देर विश्राम करने के बाद वह केदारनाथ मंदिर गए और वहां भगवान शिव का रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना की तथा देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ शुक्रवार को भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा—अर्चना की। इससे पहले, धनखड़ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से केदारनाथपुरी के वीआईपी हेलीपैड पर उतरे जहां उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

हैलीपैड से उतरने के बाद धनखड़ ने केदार घाटी के बारे में जानकारी ली। कुछ देर विश्राम करने के बाद वह केदारनाथ मंदिर गए और वहां भगवान शिव का रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना की तथा देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की।

उपराष्ट्रपति बदरीनाथ के दर्शन के लिए भी जाएंगे। उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर धनखड़ बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे थे। उन्होंने बृहस्पतिवार को गंगोत्री धाम के दर्शन किए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़