उत्तराखंड : भूस्खलन प्रभावित ज्योतिर्मठ में जल्द शुरू होंगे सुरक्षात्मक कार्य

landslide
ANI

प्रत्येक वार्ड से एक व्यक्ति को सदस्य के तौर पर रखा जाएगा। बैठक में स्वाभिमान संगठन और जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी तथा प्रभावितों समेत स्थानीय प्रशासन के लोग मौजूद थे।

उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन प्रभावित ज्योतिर्मठ की सुरक्षा के लिए जल्द ही सीवर कनेक्शन, अपशिष्ट निकासी और नदी किनारे सुरक्षा दीवार परियोजना पर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तिवारी ने यहां ज्योतिर्मठ में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने बताया कि ज्योतिर्मठ में सुरक्षात्मक कार्यां के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम लगभग पूरा हो गया और आईआईटी रुड़की ने अपनी समीक्षा पूरा कर ली है, जिसके बाद अब जल्द इस पर काम शुरू किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि ज्योतिर्मठ में सीवर कनेक्शन, अपशिष्ट निकासी, ढलान स्थिरीकरण और नदी किनारे दीवार निर्माण के कार्य किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यों की निगरानी के लिए ज्योतिर्मठ में एक समिति गठित की जाएगी, जिसमें नगर के प्रत्येक वार्ड से एक व्यक्ति को सदस्य के तौर पर रखा जाएगा। बैठक में स्वाभिमान संगठन और जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी तथा प्रभावितों समेत स्थानीय प्रशासन के लोग मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़