उत्तराखंड: थराली में दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

rape
creative common

इससे पहले, पिछले माह चमोली जिले की नंदानगर तहसील में नाई की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की को कथित तौर पर आपत्तिजनक इशारे करने का मामला सामने आया था।

उत्तराखंड के चमोली जिले में एक नाबालिगसे दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया थाने की ओर से थराली थाने को स्थानांतरित एक जीरो प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए दिलबर खान को बुधवार को गिरफ्तार किया जो कि नाई की दुकान चलाता है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि खान ने पहले उनकी बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर डराने-धमकाने लगा।

पंवार ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बाद में उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उन्होंने बताया कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है तथा शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की।

इससे पहले, पिछले माह चमोली जिले की नंदानगर तहसील में नाई की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की को कथित तौर पर आपत्तिजनक इशारे करने का मामला सामने आया था। इसके बाद इलाके में कुछ दिन तनाव की स्थिति रही। मामले के दो समुदायों से संबंधित होने के कारण संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन को निषेधाज्ञा तक लागू करनी पड़ी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़