Uttar Pradesh: Chief Election Commissioner ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

 Chief Election Commissioner
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सूत्रों के अनुसार चुनाव की तैयारियों, संवेदनशील क्षेत्रों व स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जरूरी बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक से पहले चुनाव आयुक्त ने एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयोग की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यहां मंडल और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में जिला व मंडल स्तर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार चुनाव की तैयारियों, संवेदनशील क्षेत्रों व स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जरूरी बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक से पहले चुनाव आयुक्त ने एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

चुनाव आयोग की 13 सदस्यीय टीम आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंची थी। टीम नेबृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), अपना दल (सोनेलाल), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) सहित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़