UP में एक दिन में 2,28,136 सैम्पल की हुई जांच, कोरोना पॉजिटिविटी रेट 98.6 प्रतिशत हुआ
प्रेस विज्ञप्ति । Jul 23 2021 5:34PM
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 86 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,28,136 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,35,45,093 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 86 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना के कुल 994 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 7,50,034 वैक्सीन की डोज दी गयी है। अब तक कुल 4,27,97,138 डोजें लगायी गयी हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़