उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने जल संसाधन मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला

Upendra Prasad Singh takes charge of water resources ministry

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने जल संसाधन, नदी विकास मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला लिया। वे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सीईओ के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

नयी दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने जल संसाधन, नदी विकास मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला लिया। वे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सीईओ के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। जल संसाधन मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, उपेन्द्र प्रसाद सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 85 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं।

मूल रूप से बिहार के रहने वाले उपेन्द्र सिंह आईएएस बनने से पहले मैकेनिकल इंजीनियर थेI उन्होंने इस्पात, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय जैसे कई मंत्रालयों में कार्य किया और ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। जल संसाधन मंत्रालय में उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने डॉ. अमरजीत सिंह का स्थान लिया जो 30 नवंबर को सेवा‍निवृत्ति हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़