उप्र: खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुई बहस के बाद दो भाइयों की हत्या

murdered
creative common

परिवार का एक अन्य सदस्य देवानंद इस घटना में घायल हो गए जिनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है।

आगरा में मंगलवार को एक परिवार के कुछ सदस्यों के बीच संयुक्त स्वामित्व वाले खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुई बहस मारपीट में बदल गई जिसमें दो भाइयों की हत्या कर दी गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रघुवीर और सत्यपाल के रूप में हुई है। खंडोली पुलिस थाने के प्रभारी राकेश चौहान ने बताया, ‘‘यह घटना पुरा लोधी गांव में उस समय घटी जब रघुवीर सिंह का बेटा अपने पिता और चाचाओं के संयुक्त खेत में ट्रैक्टर चला रहा था।’’

सिंह के बेटे और प्रत्यक्षदर्शी अनिल कुमार राजपूत ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं मंगलवार सुबह करीब नौ बजे अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। मेरे चाचा बेताल सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया और मेरे पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर कुल्हाड़ी, लोहे की छड़ और अन्य हथियारों से हमला कर दिया।’’

चौहान ने बताया कि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सत्यपाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिंह की पत्नी सरोज देवी और परिवार का एक अन्य सदस्य देवानंद इस घटना में घायल हो गए जिनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़