केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2021 4:08PM
केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है।उन्होंने ट्वीट किया, “मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं ठीक हूं। मैं मेदांता अस्पताल (गुरुग्राम) में डॉक्टरों की निगरानी में हूं।”
चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने रविवार को बताया कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने ट्वीट किया, “मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं ठीक हूं। मैं मेदांता अस्पताल (गुरुग्राम) में डॉक्टरों की निगरानी में हूं।”
इसे भी पढ़ें: फरार हुआ कुख्यात अपराधी कुलदीप उर्फ फज्जा पुलिस एनकाउंटर में ढेर
कटारिया हरियाणा के अंबाला से सांसद हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने और एहतियात बरतने का आग्रह किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़