केन्द्रीय मंत्री ने कृषि अध्यादेशों को लेकर देश को गुमराह किया, माफी मांगें: अमरिंदर सिंह
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 15 2020 9:13PM
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को लोकसभा में दिया गया दानवे का बयान पूरी तरह गलत है। उन्होंने दावा किया कि इसका मकसद राज्य की कांग्रेस सरकार को बदनाम करना है।
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने केन्द्रीय मंत्री राव साहेब दानवे पाटिल से संसद में दिये गए उस बयान पर माफी मांगने के लिये कहा है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि पंजाब केन्द्र सरकार के कृषि अध्यादेशों का समर्थन करता है। सिंह ने दावा किया पाटिल ने देश को गुमराह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को लोकसभा में दिया गया दानवे का बयान पूरी तरह गलत है। उन्होंने दावा किया कि इसका मकसद राज्य की कांग्रेस सरकार को बदनाम करना है।
>सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री दानवे ने कहा था कि कृषि से संबंधित उच्चस्तरीय समिति ने सभी सदस्य राज्यों के साथ विचार-विमर्श करके अध्यादेश लाने का फैसला किया है। सिंह ने बयान को खारिज करते हुए कहा कि ये अध्यादेश लाने के बारे में उच्चस्तरीय समिति द्वारा सुझाव देने का कोई सवाल ही नहीं उठता। केन्द्र सरकार ने महामारी के बीच ये अध्यादेश पेश किए और अब इन्हें पारित कराने के लिये संसद में पेश किया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा में कृषि उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक, किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन समझौता विधेयक और कृषि सेवा अध्यादेश एवं आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पेश किये गए थे।The Farm Ordinances hit at the heart of our well-established agricultural economy which sustains over 60% of Punjab. Punjab is rightfully incensed and the Vidhan Sabha in the August Session passed a resolution urging withdrawal of the Ordinances & making MSP a statutory right. pic.twitter.com/up1rVdovBz
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 15, 2020
इसे भी पढ़ें: ECB को हुआ 10 करोड़ पाउंड का नुकसान, 20 प्रतिशत कर्मचारियों की नौकरी खतरे में
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री का बयान संसदीय सिद्धांतों और शिष्टाचार का स्पष्ट तथा घोर उल्लंघन है। सिंह ने कहा कि मंत्री को लोकसभा में गलत तथ्य पेश करने के लिये तत्काल और स्पष्ट रूप से माफी मांगनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के अधिकारों और हितों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कदम का निरंतर और पुरजोर विरोध करती रहेगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़