सांसद अरविंद धर्मपुरी से केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने की मुलाकात, कहा- हम ऐसी गुंडागर्दी से डरने वाले नहीं
भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा कि के कविता ने घमंड में आकर टीआरएस के गुंडों को मेरे आवास पर भेजा और हंगामा किया। उन्होंने मेरी 70 साल की मां के सामने फर्नीचर, भगवान की मूर्तियों और कारों को नुकसान पहुंचाया।
सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को निजामाबाद के भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी के हैदराबाद स्थित घर में कथित रूप से हमला किया और उसमें तोड़-फोड़ की। हालांकि धर्मपुरी घर पर नहीं थे, बंजारा हिल्स में एमएलए कॉलोनी में घर में मौजूद उनकी बुजुर्ग मां और अन्य महिलाओं को आतंकित किया गया। भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा कि के कविता ने घमंड में आकर टीआरएस के गुंडों को मेरे आवास पर भेजा और हंगामा किया। उन्होंने मेरी 70 साल की मां के सामने फर्नीचर, भगवान की मूर्तियों और कारों को नुकसान पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में बीजेपी सांसद के घर में घुसकर तोड़फोड़, TRS कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी से मुलाकात की। आज दिन में हैदराबाद स्थित अरविंद धर्मपुरी के आवास पर कथित तौर पर टीआरएस समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेलंगाना में टीआरएसल सरकार का आधार प्रतिदिन कम हो रहा है। आज हमारे सांसद अरविंद धर्मपुरी के घर पर टीआरएस के गुंडों ने हमला किया। मैं के चंद्रशेखर राव को बताना चाहता हूं कि हम ऐसी गुंडागर्दी से डरने वाले नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: केसीआर सरकार लोगों पर कर रही जुल्म, PM मोदी बोले- तेलंगाना में सूर्योदय अब दूर नहीं
बीजेपी के दावों की मानें तो टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी बेटी और पार्टी एमएलसी के कविता के खिलाफ की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों के विरोध में रविंद की व्यक्तिगत टिप्पणियों पर अपना गुस्सा निकाला।
अन्य न्यूज़