केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में 120 बिस्तरों वाला कोविड उपचार केंद्र समर्पित किया

Union Minister d

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को 120 बिस्तरों वाला एक कोविड देखभाल केंद्र राजस्थान के जोधपुर को समर्पित किया और कहा कि हल्के एवं मध्यम लक्षण वाले लोगों का इस केंद्र में उपचार किया जाएगा।

जोधपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को 120 बिस्तरों वाला एक कोविड देखभाल केंद्र राजस्थान के जोधपुर को समर्पित किया और कहा कि हल्के एवं मध्यम लक्षण वाले लोगों का इस केंद्र में उपचार किया जाएगा। ‘अटल कम्युनिटी कोविड रिलीफ सेंटर’ को राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर के मार्गदर्शन एवं निगरानी में विकसित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अंडमान में कोविड-19 के 31 नए मामले, दो और लोगों की मौत

अधिकारियों ने कहा कि एम्स के डॉक्टरों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों की टीम यहां मरीजों की देखभाल करेगी और यहां ऑक्सीजन आपूर्ति एवं स्वास्थ्य निगरानी उपकरणों आदि की सुविधा होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़