केंद्रीय मंत्री का दावा, PM ने 130 करोड़ लोगों को कोरोना से बचाया
शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन कानून 2019 बनाया गया, जिसके तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताडऩा के कारण भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को भारतीय नागरिक बनाने का प्रावधान किया गया।
गुर्जर ने कहा कि इसी प्रकार धारा 370 को हटाना एवं दो नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख को बनाया गया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन कानून 2019 बनाया गया, जिसके तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताडऩा के कारण भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को भारतीय नागरिक बनाने का प्रावधान किया गया। उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारे की जांच चौकी शुरू हो जाने से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे करतारपुर साहिब जाने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को सुविधा मिली। यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर व भारत के गुरदासपुर जिले के मान गांव को जोड़ेगा।इन 6 वर्षों में इस सरकार ने पिछले 6 दशकों की गलतियों को सुधारने के साथ विकासपथ पर अग्रसर आत्मविश्वास से परिपूर्ण आत्मनिर्भर भारत की भी नींव रखी है। जिसमे देश का हर वर्ग सशक्त होकर अपनी सहभागिता निभाने को तैयार है।
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) June 5, 2020
#1YearOfModi2 https://t.co/a55dT0ZNYD
इसे भी पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों के मामले में केंद्र और राज्यों को 15 दिन का वक्त देने का विचार कर रहा न्यायालय
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे तथा दो करोड़ और किसानों को इसमें शामिल करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बड़े बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने से आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी। दिल्ली की 1797 अनाधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना हक मिलेगा, जिससे 40 लाख लोगों को इसका लाभ होगा। गुर्जर ने कहा इसी तरह सात राज्यों के 8350 गांवों को अटल भूजल योजना का फायदा होगा, मनाली को जोडऩे वाली सुरंग का नाम भी अटल टनल करने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, पलवल से विधायक दीपक मंगला, होडल से विधायक जगदीश नायर, हथीन से विधायक प्रवीण डागर व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी उपस्थित थे।
अन्य न्यूज़