खूबसूरत Srinagar बना UNESCO Creative City, जानिये किन खासियतों के चलते मिली अंतरराष्ट्रीय मान्यता

Srinagar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह शहर के जीवंत सांस्कृतिक लोकाचार के लिए उचित सम्मान है। प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर को ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन)’ में शामिल किए जाने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई दी।

दुनिया में स्वर्ग जैसी खूबसूरती के लिए मशहूर कश्मीर को एक नई सफलता मिली है। दरअसल जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर दुनियाभर के उन 49 शहरों में से एक बन गयी है जिन्हें ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन)’ में शामिल किया गया है। यूनेस्को के नयी दिल्ली स्थित कार्यालय से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अब श्रीनगर भी यूनेस्को सिटीज ऑफ म्यूजिक- चेन्नई एवं वाराणसी, यूनेस्को सिटी ऑफ क्राफ्ट्स ऐंड फोक आर्ट-जयपुर, यूनेस्को सिटी ऑफ फिल्म-मुंबई, यूनेस्को सिटी ऑफ गेस्ट्रोनॉमी-हैदराबाद के साथ इस सूची में शामिल हो गया है। यूनेस्को की वेबसाइट पर जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक अब ऐसे शहरों की संख्या 295 है जो 90 देशों से हैं। यहां संस्कृति और रचनात्मकता, हस्तशिल्प और लोक कलाओं, साहित्य, संगीत आदि में सतत शहरी विकास के लिए निवेश किया जाता है। यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग (आईएनसीसीयू) ने इस सूची में शामिल करने के लिए श्रीनगर के साथ ग्वालियर का नाम भी भेजा था।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने श्रीनगर को यूनेस्को की सूची में शामिल किए जाने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह शहर के जीवंत सांस्कृतिक लोकाचार के लिए उचित सम्मान है। प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर को ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन)’ में शामिल किए जाने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इस बात की प्रसन्नता है कि सुंदर शहर श्रीनगर को यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया और इसमें हस्तशिल्प एवं लोक कलाओं का विशेष तौर पर जिक्र किया गया।’’

श्रीनगर के महापौर जुनैद आजिम मट्टू ने भी श्रीनगर को प्रतिष्ठित सूची में शामिल किए जाने की खबर ट्विटर के जरिए दी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी श्रीनगर को प्रतिष्ठित सूची में शामिल किए जाने पर ट्वीट करके प्रसन्नता जताई है। हम आपको बता दें कि इस सूची में मुंबई और हैदराबाद को अक्टूबर 2019 में शामिल किया गया था।

इसे भी पढ़ें: कर्ण सिंह ने जम्मू में हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का नाम महाराजा हरि सिंह के नाम पर रखने का अपील की

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामले बढ़े

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण की बात करें तो सोमवार को 111 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,33,187 हो गए। इसके अलावा, केंद्र शासित क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग में संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और कश्मीर संभाग में 92 मामले सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि अभी 1,165 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन के अधिकारियों ने जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है। टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है, मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने प्रशासन के इस अभियान का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़