Panipat में युवाओं के लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा, इस बार सरकार बदलने की दिख रही हर मन में चाहत
पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय मतदाताओं और कांग्रेस पार्टी के युवा समर्थकों ने बताया कि 2024 के चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि बीजेपी की सरकार से युवा परेशान हो चुका है राज्य में निकल रही भर्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और घोटाले के मामले भी सामने आ रहे हैं।
अगली महीने अक्तूबर में हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंचकर चुनावी माहौल को समझने की कोशिश कर रही है। इस दौरान हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के युवा समर्थकों ने बताया कि 2024 के चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि बीजेपी की सरकार से युवा परेशान हो चुका है राज्य में निकल रही भर्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और घोटाले के मामले भी सामने आ रहे हैं।
मतदाताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने दावा किया कि सरकार के बिना पर्ची और बिना खर्ची के दावे झूठे हैं क्योंकि भाजपा शासन के द्वारा राज्य में भर्तियां निकली ही नहीं हैं। इसी कारण से क्षेत्र के अधिकांश युवा पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं ने कहा कि इस चुनाव में उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा रोजी-रोटी कमाने का है और इसी को लेकर वे मतदान भी करेंगे। प्रचार में मौजूद अन्य मतदाताओं ने भी बताया कि इस चुनाव में सरकार को किसान और पहलवानों के साथ नाइंसाफी करने का परिणाम निश्चित रूप से भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों के लिए सरकार ने पाकिस्तान की सीमा से भी अधिक सुरक्षा के तामझाम कर दिए हैं। जिससे हरियाणा समेत पूरे देश के किसान खासा नाराज हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार कई प्रकार के नए-नए टैक्स लगातार आम जनता को लूटने का काम कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि हरियाणा की सभी 36 बिरादरियां उनके साथ चुनाव में जुट चुकी हैं। जिसमें सबसे बड़ा तबका सैनी समाज का है। क्षेत्र के मतदाताओं ने भरोसा जताया कि इस बार के चुनाव में लगभग 70 से 75 सीट तक कांग्रेस जीतने जा रही है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।
अन्य न्यूज़