नौकरी देने के बहाने बेरोजगार युवाओं के साथ हुई ठगी,आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Forest department
सुयश भट्ट । Sep 3 2021 12:14PM

मध्य प्रदेश वन विभाग की वेबसाइट से मिलती जुलती एक फर्जी वेबसाइट बनाई। इस वेबसाइट में जालसाजों ने फॉरेस्ट रेंजर और वन रक्षक के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था।

भोपाल। मध्य प्रदेश वन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी देने का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नौकरी देने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी की गई है। इस मामले में स्टेट साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें:माँ बेटी की हत्या का कलंक ढ़ो रहे पीड़ित को ग्वालियर हाईकोर्ट ने माना निर्दोष,2 लाख के मुआवजे और आरोपियों पर कार्यवाही का दिया आदेश 

आपको बता दें कि पहले मध्य प्रदेश वन विभाग की वेबसाइट से मिलती जुलती एक फर्जी वेबसाइट बनाई। इस वेबसाइट में जालसाजों ने फॉरेस्ट रेंजर और वन रक्षक के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। जिसके बाद वन विभाग की असली वेबसाइट समझकर बेरोजगार युवा ठगों के झांसे में आ गए।

इसे भी पढ़ें:सीहोर के युवा साहित्यकार पंकज सुबीर को मिला रूस का पुश्किन सम्मान 

वहीं इस मामले में प्रदेश की स्टेट साइबर पुलिस ने  2 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी महाराष्ट्र के है। जानकारी मिली है कि अभी भी एक आरोपी फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी बेहद शातिर है और उनका नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। हालांकि फिलहाल मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़