हरियाणा में चल रहा अंडर करंट BJP के पक्ष में, अपनी जीत को लेकर गलतफहमी पाल रही कांग्रेस - PP Choudhary

PP Chaudhary
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Sep 24 2024 7:09PM

फरीदाबाद जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपनी जीत को लेकर एक बहुत बड़ी गलतफहमी में है। हरियाणा में चुनाव को लेकर चल रहा अंडर करंट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। इसलिए बीजेपी की राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है।

अक्टूबर में हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर प्रवासाक्षी की टीम फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहुंची है। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने फरीदाबाद जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी से बात की।

बातचीत के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपनी जीत को लेकर एक बहुत बड़ी गलतफहमी में है। हरियाणा में चुनाव को लेकर चल रहा अंडर करंट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। इसलिए बीजेपी की राज्य में लगातार तीसरी बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है। जिसका प्रमुख कारण है कि 2019 में कठिन परिस्थितियों में भी पार्टी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई थी।

जबकि उस वर्ष की तुलना में आज की परिस्थितियां पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में हैं। बीजेपी हरियाणा के प्रभारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने राज्य में अपने संगठन को एक नए स्तर से खड़ा करके उसे मजबूत किया है। इसके साथ ही पूर्व सांसद ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में कोई पारदर्शिता नहीं थी। जबकि भाजपा ने राज्य में एक पारदर्शी सरकार का नेतृत्व किया है। इसलिए हरियाणा की आम जनता पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में खड़ी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़