मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का समान और समग्र विकास संभव हुआ : परमार
परमार मंगलवार को सुलाह हलके की ग्राम पंचायत क्यारवां में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन करने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को नजदीक से समझने और जानने के लिये सुलाह के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने जमा एक और दो कक्षाओं के छात्रों को विधान सभा की करवाई दिखाने का आग्रह किया था
पालमपुर। विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस बिपिन रावत और इनकी धर्मपत्नी, इनके निजी सुरक्षा अधिकारी जयसिंहपुर उपमण्डल के अप्पर ठेहड़ू के निवासी शहीद विवेक कुमार तथा इस दुर्घटना में शहीद अन्य भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर दुख जताया और इसे देश के अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।
परमार मंगलवार को सुलाह हलके की ग्राम पंचायत क्यारवां में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन करने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को नजदीक से समझने और जानने के लिये सुलाह के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने जमा एक और दो कक्षाओं के छात्रों को विधान सभा की करवाई दिखाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि लगभग 800 बच्चों ने शीतकालीन सत्र की करवाई तपोवन विधान सभा परिसर में देखी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी स्कूलों का वे स्वयं दौरा कर छात्रों से लोकतांत्रिक प्रणाली और बच्चों के भविष्य की योजनाओं के बारे उनके साथ बैठकर संवाद करेंगे।
इसे भी पढ़ें: भाजपा ने 17 संगठनात्मक जिला आई.टी.संयोजको की नियुक्ति कर दी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का समान और समग्र विकास संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि योजनायें पूरे समाज को ध्यान में रखकर सर्वसमाज के हित के लिए बनाई जा रहा है और इनका सीधा लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्यणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों हितेषी सरकार है। समय समय पर कर्मचारियों को सभी प्रकार के लाभ दिये जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को भी जनवरी 2022 से लागू कर दिया गया है और इसमें सभी को लगभग 15 प्रतिशत वेतन में वृद्धि का लाभ प्राप्त होगा ।उन्होंने स्कूल के छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिये 10 हजार और कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला मंडलों को 11- 11 हजार देने की घोषणा की। इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदिता भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अन्य न्यूज़