उज्जैन एमपीईबी के ठेकेदार को लाखों का चूना लगाकर भागी युवती

contractor of MPEB
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । Jun 2 2021 10:03PM

युवती के भाई ने बताया कि उसे एक योजना के तहत धोखाधड़ी की गई है। उज्जैन के चिमनगंज पुलिस ने बताया कि एमआर-5 स्थित खंडेलवाल नगर निवासी ठेकेदार दीपक भावसार ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।

उज्जैन। मध्य प्रदेश होशंगाबाद की रहने वाली एक युवती ने एमआर-5 स्थित खंडेलवाल नगर निवासी ठेकेदार के साथ पहले प्रेम और फिर उसके बाद शादी का नाटक किया। शादी के बाद युवती एक लाख रुपए नगद और आभूषण लेकर चली गई। ठेकेदार ने जब उसकी भाई को फोन लगाकर युवती के बारे में जानकारी ली तो उसके पैरों तले जमीन खीसक गई। युवती के भाई ने बताया कि उसे एक योजना के तहत धोखाधड़ी की गई है। उज्जैन के चिमनगंज पुलिस ने बताया कि एमआर-5 स्थित खंडेलवाल नगर निवासी ठेकेदार दीपक भावसार ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।

 

इसे भी पढ़ें: मुद्रा लोन का झांसा देकर सवा लाख से अधिक की ठगी करने वाले आरोपित गिरफ्तार

ठेकेदार दीपक भावसार का आरोप है कि होशंगाबाद निवासी मुक्ता चौकसे ने उसे जाल में फंसा कर अच्छी पहचान की। उसके बाद शादी का झांसा देकर उससे लाखों रुपए हड़प लिए। ठेकेदार ने जब उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो युवती ने उज्जैन आकर 2020 में चिंतामण आकर उससे शादी कर ली। शादी के 10 दिन बाद ही वह एक लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। जब ठेकेदार ने उसके भाई को फोन लगाया तो उसने कहा कि मुक्ता तो शादीशुदा है। एक योजना के तहत तुझे लूटा है, अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने बताया कि खंडेलवाल नगर निवासी ठेकेदार ने समाचार पत्र में शादी के लिए विज्ञापन दिया था, जिसके बाद युवती ने मोबाइल पर संपर्क किया।

 

इसे भी पढ़ें: आपको कोविड है या नहीं, बस एक मिनट में पता चल जाएगा

आरोपी युवती ने अपना नाम मुक्ता चौकसे निवासी होशंगाबाद बताया। यह भी जानकारी दी कि वह पीएससी व यूपीएससी की तैयारी कर रही है। नौकरी लग जाने के बाद वह शादी करेगी। वह भी युवती की बातों में आकर फंस गया। इस दौरान दोनों के बीच अच्छी पहचान हो गई। जिसके बाद आरोपी युवती पढ़ाई, कमरे का किराया और खर्च के लिए वह रुपए लेती रही। एक बार 25 लाख रुपए नकद दिए। इसके अलावा कई बार युवती के खाते में भी रुपए ट्रांसफर किए। 

 

इसे भी पढ़ें: राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बौछारें पड़ने के आसार, मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी

वही काफी दिन बित जाने के बाद ठेकेदार ने जब युवती पर पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वह टाल गई।लेकिन काफी दबाव के बाद वह शादी करने को राजी हुई। इसके बाद वह उज्जैन आई और चिंतामण मंदिर में ठेकेदार से शादी की। ठेकेदार का आरोप है कि प्रेम प्रसंग और शादी के नाम पर युवती ने उसके साथ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने होशंगाबाद निवासी मुक्ता चौकसे, नितिन चौकसे और नागेंद्र सिंह पवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीएसपी ए.आर. नेगी ने बताया कि जिस युवती व अन्य के नाम बताए हैं, सबकी जानकारी निकलवाकर गिरफ्तार करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़