BJP को घेरने के लिए उद्धव ठाकरे का दिल्ली दौरा, सोनिया और राहुल से होगी मुलाकात, संजय राउत का बड़ा दावा

Uddhav Thackeray
ANI
अंकित सिंह । Aug 6 2024 12:24PM

उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि यह एक राजनीतिक यात्रा है। वह राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे आदि सहित इंडिया ब्लॉक के सभी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

शिवसेना (यूबीटी) सुप्रीमो और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को 3 दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर रहेंगे। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, ठाकरे संभवतः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और इंडिया ब्लॉक के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि यह एक राजनीतिक यात्रा है। वह राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे आदि सहित इंडिया ब्लॉक के सभी नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की लड़की बहन योजना पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे, महिलाओं के सशक्तिकरण से ही देश महाशक्ति बनेगा

राउत ने आगे बताया कि हम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीट-बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं। जैसा लोकसभा चुनाव में किया गया था, वैसा ही किया जायेगा। यह घटनाक्रम वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला के उस बयान के लगभग एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सबसे पुरानी पार्टी दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती यानी 20 अगस्त को महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल फूंकेगी। राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी इस आयोजन के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी ठाकरे और राकांपा (सपा) अध्यक्ष शरद पवार को आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra assembly polls: AAP का ऐलान, मुंबई की सभी 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

मुंबई में होने वाले कार्यक्रम में राहुल गांधी और खड़गे भी मौजूद रहेंगे। चेन्निथला, जो महाराष्ट्र के एआईसीसी प्रभारी भी हैं, ने कहा कि एमवीए राज्य में मजबूत है। उन्होंने कहा कि एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा 7 अगस्त को होगी। पार्टी की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ के अनुसार, इसके अलावा, चेन्निथला ने आगामी विधानसभा चुनावों में रणनीति और मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य में सीटों के बंटवारे पर विपक्षी गठबंधन के दृष्टिकोण पर ठाकरे के साथ चर्चा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़