उद्धव ठाकरे ने चीनी ऑटो कंपनी के साथ किया करार, मनीष तिवारी बोले, तुरंत रद्द करे सरकार

uddhav

कांग्रेस महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल है। ‘ ग्रेट वाल मोटर्स ’ ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार के साथ करार पर हस्तक्षर किया। इस करार के तहत वह राज्य में चरणबद्ध तरीके से एक अरब डॉलर का निवेश करेगा।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वह लद्दाख में 20 भारतीय जवानों की शहादत के मद्देनजर चीन की मोटर निर्माता कंपनी ‘ ग्रेट वाल मोटर्स ’ के साथ हुआ करार रद्द करें। तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री जी, यह समझौता निरस्त होना चाहिए। हम उन लोगों को खजाना नहीं भर सकते जो हमारे सैनिकों की हत्या करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर चुनाव संपन्न, जानें कहां किसका रहा दबदबा और किसे मिली मात

कांग्रेस महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल है। ‘ ग्रेट वाल मोटर्स ’ ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार के साथ करार पर हस्तक्षर किया। इस करार के तहत वह राज्य में चरणबद्ध तरीके से एक अरब डॉलर का निवेश करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़