उद्धव ठाकरे ने चीनी ऑटो कंपनी के साथ किया करार, मनीष तिवारी बोले, तुरंत रद्द करे सरकार
कांग्रेस महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल है। ‘ ग्रेट वाल मोटर्स ’ ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार के साथ करार पर हस्तक्षर किया। इस करार के तहत वह राज्य में चरणबद्ध तरीके से एक अरब डॉलर का निवेश करेगा।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वह लद्दाख में 20 भारतीय जवानों की शहादत के मद्देनजर चीन की मोटर निर्माता कंपनी ‘ ग्रेट वाल मोटर्स ’ के साथ हुआ करार रद्द करें। तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री जी, यह समझौता निरस्त होना चाहिए। हम उन लोगों को खजाना नहीं भर सकते जो हमारे सैनिकों की हत्या करते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर चुनाव संपन्न, जानें कहां किसका रहा दबदबा और किसे मिली मात
कांग्रेस महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल है। ‘ ग्रेट वाल मोटर्स ’ ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार के साथ करार पर हस्तक्षर किया। इस करार के तहत वह राज्य में चरणबद्ध तरीके से एक अरब डॉलर का निवेश करेगा।
Respected Chief Minister Sahib,
— Manish Tewari (@ManishTewari) June 19, 2020
This agreement should be scrapped ASAP. We can not be filling the coffers of those who slaughter our soldiers@OfficeofUT
China's Great Wall Motors signs $1 billion MoU with Maharashtra; border tensions with India escalate https://t.co/rSUxDtE2Z3
अन्य न्यूज़