जिनकी वजह से उद्धव ने गंवाई तीर-कमान, अब वो संभालेंगे दल-बदल विरोधी कानून की समीक्षा वाली समिति की कमान

rahul narwekar
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 29 2024 4:08PM

नार्वेकर ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना (यूबीटी) से जुड़े अयोग्यता मामले की अध्यक्षता की है और वर्तमान में अजीत पवार के नेतृत्व वाली इसी तरह की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं।

भारत में दल-बदल की घटनाएं कोई ऐसी नई बात नहीं है। 1947 के निर्वाचनों के बाद संयुक्त प्रांत के बाद से मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत ने मुस्लिम लीग के कुछ सदस्यों को कांग्रेस में शामिल होने का प्रलोभन दिया गया था और दल-बदलुओं में से हाफिज मुहम्मद इब्राहिम को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया था। ऐसी कई सारी कहानियां और किस्से भारतीय राजनीति के इतिहास में दर्ज हैं। बात चाहें 1967 में मध्य प्रदेश में गोविंद नारायण सिंह सरकार को गिराने की करें या फिर 1980 में हरियाणा में पूरी भजनलाल कैबिनेट का कांग्रेस में शामिल होने की करें। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर दल-बदल विरोधी कानून की समीक्षा करने वाली समिति के प्रमुख होंगे। यह घोषणा मुंबई में 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में की गई, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और अन्य लोगों के अलावा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संबोधित किया। बिड़ला ने सम्मेलन के अंत में यह घोषणा की। 

इसे भी पढ़ें: NCP बनाम NCP: महाराष्ट्र स्पीकर को सुप्रीम कोर्ट से मिली दो हफ्ते की राहत, इस तारीख तक होगा विवाद का निर्णय

यह नियुक्ति महत्वपूर्ण है क्योंकि नार्वेकर ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना (यूबीटी) से जुड़े अयोग्यता मामले की अध्यक्षता की है और वर्तमान में अजीत पवार के नेतृत्व वाली इसी तरह की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं। 3 जुलाई, 2022 को नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कोलाबा सीट से विधायक नार्वेकर (47) एक राजनीतिक परिवार से हैं। उनके पिता, सुरेश नार्वेकर, मुंबई से नगरपालिका पार्षद थे, और उनके भाई मकरंद वार्ड नंबर 227 से दो बार नगरपालिका पार्षद रहे थे। उनकी भाभी हर्षता वार्ड नंबर 226 से पार्षद हैं।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: पालघर में रेलवे स्टेशन के पास एक पुरुष का शव पाया गया, हत्या की आशंका

इससे पहले, नार्वेकर शिवसेना के सदस्य थे, जिसे उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद छोड़ दिया था। वह एनसीपी में शामिल हो गए और 2019 में मावल से आम चुनाव लड़ा, जिसमें वह हार गए। इसके बाद 2019 विधानसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गए। बी.कॉम और एलएलबी, नार्वेकर पेशे से वकील हैं और उन्होंने कई मामलों में शिवसेना का प्रतिनिधित्व किया है। वह कई सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़