बहराइच में मस्जिद की छत गिरने से दो नमाजियों की मौत, सात घायल

collapses
ani

बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाक़े के एक गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करते समय एक पुरानी मस्जिद की छत ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये।

बहराइच (उप्र)। बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाक़े के एक गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करते समय एक पुरानी मस्जिद की छत ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि नानपारा थानाक्षेत्र के जूड़ा गांव के मजरा खैरी पुरवा स्थित एक पुरानी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग एकत्रित हुए थे और इस दौरान मस्जिद की छत गिर गयी जिससे मुलिम खान (45) की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि मलबे से आठ लोगों को निकाल गया।

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा : राष्ट्र विरोधी संदेश फैला रहे लोगों, समूहों के खिलाफ लगाया गया यूएपीए

इलाजों को नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। कुमार के अनुसार तीन लोगों की हालत गंभीर देखकर उन्हें बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान दूसरे नमाजी इशहाद (32) की भी मृत्यु हो गई। एएसपी ने बताया कि सात अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़