Maharashtra के पालघर में कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
ANI

गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय ने चोरी के कई मामलों में वांछित आरोपी जोगिंदर राणा की कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था।

महाराष्ट्र में पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में चोरी के मामलों में वांछित एक व्यक्ति की कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस (एमबीवीवी) कर्मियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान मंगेश चव्हाण और मनोज सकपाल के रूप में हुई है।

यह मामला वर्ष 2018 का है। गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय ने चोरी के कई मामलों में वांछित आरोपी जोगिंदर राणा की कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़