राजस्थान में RSS की शाखा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प, पुलिस मामले की कर रही जांच
बूंदी के तहसीलदार बीएस राठौर ने के अनुसार एक ही समय पर शहर के पार्क में आरएसएस की शाखा और मुस्लिम समुदाय का कोई कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान विवाद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बूंदी। राजस्थान के बूंदी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के दौरान दो समुदाय में विवाद हो गया। खबरों के अनुसार बूंदी के नवसागर पार्क में आरएसएस की शाखा लगी थी। तभी दूसरी समुदाय के लोग भी वहां आए और किसी बात पर दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में हाथों में डंडा लिए लोग पहुंच गए और शाखा में शामिल युवकों पर हमला बोल दिया। इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने BJP की महिला सांसदों के साथ की मुलाकात
BS Rathore, Tehsildar Bundi: There was some dispute while a session at RSS 'shaka' & an event by a Muslim group were underway simultaneously at a park in Bundi. Police is investigating the matter. Action will be taken accordingly. Situation under control now.” (10.07) #Rajasthan pic.twitter.com/hYS0GeKkHc
— ANI (@ANI) July 12, 2019
अन्य न्यूज़