Chhattisgarh में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत

lightning
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

दोनों लड़कियां गांव के बाहरी इलाके में इमली इकट्ठा कर रही थीं, तभी मुसलाधार बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं।

कोंडागांव।छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को कोंडागांव थानाक्षेत्र के चिलपुटी गांव में उस वक्त हुई जब दोनों इमली इकट्ठा करने के लिए गई थीं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राधा मरकाम (10) और मोनिका नाग (10) के रूप की गई है।

इसे भी पढ़ें: Assam: भूगोल पेपर ‘लीक’ को लेकर सात छात्रों से शिवसागर में पूछताछ

पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियां गांव के बाहरी इलाके में इमली इकट्ठा कर रही थीं, तभी मुसलाधार बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दोनों के रिश्तेदा और ग्रामीणों ने एक एंबुलेंस बुलाई और उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां, चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का एक मामला दर्ज कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़