हिरासत में रखे गए जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व विधायकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

two-former-j-k-mlas-detained-were-hospitalized
[email protected] । Nov 29 2019 4:05PM

पूर्व विधायक तथा नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर और गंदेरबल से पूर्व विधायक अश्फाक अहमद को बृहस्पतिवार की रात घाटी के सोरा में स्थित शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व विधायकों को यहां एमएलए हॉस्टल में तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन विधायकों को पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान निरस्त किए जाने के बाद से हिरासत में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: 370 हटाए जाने के फैसले को राज्यपाल पटले ने ऐतिहासिक बताया

पूर्व विधायक तथा नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर और गंदेरबल से पूर्व विधायक अश्फाक अहमद को बृहस्पतिवार की रात घाटी के सोरा में स्थित शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार चिकित्सकों के हवाले से बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़