वायु प्रदूषण फैलाने के लिये उत्तर प्रदेश में दो फैक्ट्रियों पर जु्र्माना

 air pollution

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीसीबी) ने वायु प्रदूषण की शिकायतों मिलने के बाद मुजफ्फरनगर की दो फैक्ट्रियों पर जुर्माना लगाया है।

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीसीबी) ने वायु प्रदूषण की शिकायतों मिलने के बाद मुजफ्फरनगर की दो फैक्ट्रियों पर जुर्माना लगाया है। यूपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के मुताबिक जानसठ रोड स्थित विनायक इंडस्ट्रीज पर (अब से)6,250 रुपये प्रति दिन का जुर्माना लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ‘बधाई दो’ जनवरी 2022 में होगी रिलीज

एक अन्य मामले में बोर्ड ने जॉली रोड पर स्थित एक फैक्ट्री पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया, जो अपने उत्पादन में प्लास्टिक कचरे का उपयोग करती है जिससे प्रदूषण होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़