दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में सहायक विकास अधिकारी सहित दो की मौत
एसएचओ के अनुसार सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) राजबहादुर कुशवाहा (39) विकास खण्ड कार्यालय नरैनी से सरकारी काम निपटाकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अतर्रा कस्बा स्थित अपने आवास जा रहे थे, तभी भवई गांव के नजदीक उनकी मोटरसाइकिल को विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी।
बांदा। जिले के भवई गांव के नजदीक दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में एक सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) सहित दो लोगों की मौत हो गयी। नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरीन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, बुधवार की शाम करीब छह बजे सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) राजबहादुर कुशवाहा (39) विकास खण्ड कार्यालय नरैनी से सरकारी काम निपटाकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अतर्रा कस्बा स्थित अपने आवास जा रहे थे, तभी भवई गांव के नजदीक उनकी मोटरसाइकिल को विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी।
इसे भी पढ़ें: सपा के वरिष्ठ नेता घूरा राम का कोरोना संक्रमण से निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद कराया गया था भर्ती
एसएचओ ने बताया, इस हादसे में एडीओ कुशवाहा और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पड़मई गांव के ललक सिंह (35) और उसका भतीजा रावेन्द्र (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां एडीओ कुशवाहा और ललक सिंह की कुछ ही देर बाद मौत हो गयी है। जबकि रावेन्द्र का इलाज अभी चल रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले दो व्यक्तियों ने हेलमेट नहीं लगाए थे। उन्होंने बताया, शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
अन्य न्यूज़