घोटाले के आरोपों पर बोले टीएस सिंहदेव, जांच क्यों नहीं कराई, रमन सिंह ने कहा- निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए
त्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस एक संस्था है, संस्था भ्रष्टा कैसे हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो बातें कही उससे पहले छत्तीसगढ़ में जो 36,000 करोड़ का पीडीएस घोटाला हुआ था। उसकी जांच क्यों नहीं कराई।
प्रधानामंत्री ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती। अब इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक रैली में भाषण के दौरान झूठ बोलने का आरोप लगाया। वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस एक संस्था है, संस्था भ्रष्टा कैसे हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो बातें कही उससे पहले छत्तीसगढ़ में जो 36,000 करोड़ का पीडीएस घोटाला हुआ था। उसकी जांच क्यों नहीं कराई।
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Accident | छत्तीसगढ़ में पीएम की रैली के लिए BJP कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत
इससे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी। प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए। बघेल ने कहा कि यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है।
इसे भी पढ़ें: PM Modi Raipur Visit: छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में स्वागत, SPG के साथ 2000 जवान रहेंगे तैनात, प्रधानमंत्री देंगे 7500 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा बताते हुए देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल पर करारे प्रहार किए और कहा कि यदि कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो वह (प्रधानमंत्री) भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी हैं। भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज छत्तीसगढ़ सरकार के भ्रष्टाचार और असफलता पर बात की। उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसी भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए...छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी।
अन्य न्यूज़