PM मोदी के मूड पर ट्रंप ने बोला झूठ? अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर भारत का रिएक्शन- नहीं हुई कोई बात
ट्रम्प ने मंगलवार को भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को हल करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘मोदी और ट्रम्प के बीच आखिरी बातचीत चार अप्रैल को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के विषय पर हुई थी।’’ विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट कर दिया था कि भारत इस विवाद को हल करने के लिए स्थापित तंत्र और राजनयिक संपर्कों के माध्यम से सीधे तौर पर चीन से बातचीत कर रहा है।
नयी दिल्ली। सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हाल में कोई बातचीत नहीं हुई है। यह स्पष्टीकरण तब आया है जब ट्रम्प ने वाशिंगटन में कहा कि उन्होंने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे भारत के सीमा विवाद को लेकर मोदी से बात की है।
ट्रम्प ने मंगलवार को भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को हल करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘मोदी और ट्रम्प के बीच आखिरी बातचीत चार अप्रैल को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के विषय पर हुई थी।’’ विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट कर दिया था कि भारत इस विवाद को हल करने के लिए स्थापित तंत्र और राजनयिक संपर्कों के माध्यम से सीधे तौर पर चीन से बातचीत कर रहा है।
Clarification by govt sources that there was no recent Modi-Trump contact comes after US prez said he spoke to Modi over Ladakh standoff.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2020
अन्य न्यूज़