ट्रंप ने राजनाथ सिंह और जयशंकर से मुलाकात की, भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा
2+2 बैठक के लिए तीन दिवसीय वाशिंगटन के दौरे पर आए जयशंकर ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप से बैठक एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रगति पर चर्चा की गई। जयशंकर ने बताया कि इस दौरान कारोबार पर संक्षिप्त चर्चा हुई।
वाशिंगटन। भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी गहरी रुचि को दर्शाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर से यहां मुलाकात की और दोनों देशों के हितों की विभिन्न मसलों पर हुई प्रगति पर चर्चा की। व्हाइट हाउस स्थित राष्ट्रपति के कार्यालय ओवल ऑफिस में करीब 30 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान ट्रंप ने सितंबर में ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान मंच साझा करने के समय को याद किया।
Concluded the #IndiaUS 2+2 meeting in Washington DC. Our conversations reflected the broad agenda of our strategic partnership. Confident that the meeting today would set direction for further cooperation. pic.twitter.com/bnW5ylPLxe
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 18, 2019
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में हिंसा की घटनाओं को लेकर राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ से की बातचीत
2+2 बैठक के लिए तीन दिवसीय वाशिंगटन के दौरे पर आए जयशंकर ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप से बैठक एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रगति पर चर्चा की गई। जयशंकर ने बताया कि इस दौरान कारोबार पर संक्षिप्त चर्चा हुई। विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने और राजनाथ सिंह ने 2+2 बैठक के कुछ अहम बिंदुओं से राष्ट्रपति ट्रंप को अवगत कराया।’’
इसे भी पढ़ें: 2+2 वार्ता के बाद नागरिकता संशोधन कानून पर बदल गये अमेरिकी सुर
विदेशमंत्री ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति संबंधों को लेकर बहुत सरकारात्मक और संबंधों के विभिन्न पहलुओं को लेकर उत्साहित थे। कारोबार के बारे में चर्चा होने के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा कि यह विषय बड़े एजेंडे के अंतर्गत आता है। यह बैठक उस दिन हुई जिस दिन अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को मंजूरी दी। उल्लेखनीय है कि विदेशमंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो और रक्षामंत्री मार्क एस्पर के साथ2+2 बैठक हुई । अमेरिकी मंत्रियों नेजयशंकर एवं सिंह की विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में मेजबानी की।
अन्य न्यूज़