टीआरएस सांसद ने यूरोपीय संसद में सीएए पर मतदान टाले जाने का श्रेय लोकसभा अध्यक्ष को दिया

trs-mp-credited-lok-sabha-speaker-for-postponing-voting-on-caa-in-european-parliament
[email protected] । Feb 4 2020 7:50PM

नागेश्वर राव ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग में लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने सीएए का विरोध किया था और बाद में इस पर यूरोपीय संसद में चर्चा होने लगी। ऐसी चीजों से हमें भी तकलीफ होती है।

नयी दिल्ली। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता नमा नागेश्वर राव ने यूरोपीय संसद में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ लाए गए प्रस्तावों पर मतदान टाले जाने का श्रेय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को देते हुए मंगलवार को सदन में कहा कि इसके लिए स्पीकार को धन्यवाद दिया जाना चाहिए। राव ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग में लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने सीएए का विरोध किया था और बाद में इस पर यूरोपीय संसद में चर्चा होने लगी। ऐसी चीजों से हमें भी तकलीफ होती है।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में भाजपा नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

उन्होंने कहा ‘‘ हम लोकसभा अध्यक्ष महोदय के आभारी हैं कि यूरोपीय संसद में सीएए के खिलाफ प्रस्तावों पर मतदान नहीं हुआ।’’उल्लेखनीय है कि बिरला ने यूरोपीय संसद में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने के बाद उसके अध्यक्ष डेविडा मारिया सासोली को पत्र लिखकर कहा था कि एक संसद का दूसरे संसद के बारे में कोई फैसला देना अनुचित है और सभी संसद की संप्रभु प्रक्रियाओं का सम्मान होना चाहिए। बाद में इस यूरोपीय संसद ने इन प्रस्तावों पर मतदान टाल दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़