तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई ने बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

TMC
ANI Image

बलात्कारियों को तुरंत सजा के बाद मृत्युदंड दिया जा सके। हमारी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पहले ही इस मुद्दे को उठा चुके हैं।’’

 तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई ने शुक्रवार को कोलकाता के कई कॉलेजों के समक्ष प्रदर्शन किया और बलात्कार के खिलाफ मौजूदा कानून में संशोधन की मांग की ताकि त्वरित अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद अपराधी के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित किया जा सके।

तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्यों ने आरजी कर अस्पताल में कथित बलात्कार और हत्या मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की। टीएमसीपी अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हम मौजूदा कानून में संशोधन की मांग करते हैं ताकि बलात्कारियों को तुरंत सजा के बाद मृत्युदंड दिया जा सके। हमारी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पहले ही इस मुद्दे को उठा चुके हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह मांग ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या के बाद सामने आई है, जिसका शव नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़