जनजातीय परिवारों ने देश को बचाने में निभाई अहम भूमिका, तेजी से हो रहा टीकाकरण: PM मोदी

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोंड महारानी वीर दुर्गावती का शौर्य हो या फिर रानी कमलापति का बलिदान, देश इन्हें भूल नहीं सकता। वीर महाराणा प्रताप के संघर्ष की कल्पना उन बहादुर भीलों के बिना नहीं की जा सकती जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी और बलिदान दिया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भोपाल में 'जनजातीय गौरव दिवस' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं। आज का दिन पूरे देश के लिए, पूरे जनजातीय समाज के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज भारत अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पूरे देश के जनजातीय समाज की कला, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है, उनका सम्मान किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में 'जनजातीय गौरव दिवस' कार्यक्रम में आने वाले सभी वाहन टोल टैक्स से होंगे मुक्त 

उन्होंने कहा कि गोंड महारानी वीर दुर्गावती का शौर्य हो या फिर रानी कमलापति का बलिदान, देश इन्हें भूल नहीं सकता। वीर महाराणा प्रताप के संघर्ष की कल्पना उन बहादुर भीलों के बिना नहीं की जा सकती जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी और बलिदान दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए शिवराज सरकार ने आज कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी अपने नाच-गाने में, अपने गीतों में, अपनी परंपराओं में जीवन का उद्देश्य बखूबी प्रस्तुत करते हैं। मैंने जब गीत के शब्दों को बारीकी से देखा तो मैं गीत को तो नहीं दोहरा रहा। लेकिन आपने जो कहा शायद देशभर के लोगों को आपका एक-एक शब्द जीवन जीने का कारण और इरादा जीवन जीने के लिए बखूबी प्रस्तुत करता है।

आदिवासी समाज को मिल रहा है मुफ्त इलाज का फायदा

इसी बीच उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन मिलने से कोरोनाकाल में गरीब आदिवासी परिवारों को इतनी बड़ी मदद मिली। अब जब गांवों में आपके घर के पास सस्ता राशन पहुंचेगा तो आपका समय भी बचेगा और अतिरिक्त खर्च से भी मुक्ति मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना से पहले ही अनेक बीमारियों का मुफ्त इलाज आदिवासी समाज को मिल रहा है, देश के गरीबों को मिल रहा है। मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश में जनजातिय परिवारों में तेजी से मुफ्त टीककरण भी हो रहा है। दुनिया के पढ़े लिखे देशों में टीकाकरण को लेकर सवालियां निशान लगाने की खबरें आती हैं लेकिन मेरी आदिवासी भाई-बहन टीकाकरण को समझती भी हैं। स्वीकारती भी हैं और देश को बचाने में अपनी भूमिका भी निभा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: रानी कमलापति ने तालाब में ली थी समाधी, PM मोदी ने रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बढ़ाया उनका सम्मान: शिवराज 

उन्होंने कहा कि 100 साल की सबसे बड़ी महामारी से सारी दुनिया लड़ रही है। सबसे बड़ी महामारी से निपटने के लिए जनजातिय समाज के सभी साथियों का टीकाकरण के लिए आगे आना सचमुच में अपने आप में गौरवपूर्ण घटना है। पढ़े-लिखे शहरों में रहने वालों को मेरे इन आदिवासी भाईयों से बहुत कुछ सीखना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़